डेविड वार्नर के समर्थन में उतरे स्टीव स्मिथ, बोले- लाइफ टाइम कप्तानी से बैन करना गलत

सैंडपेपर गेट बाॅल टेंपरिंग मामले में लाइफ टाइम कप्तानी का बैन झेल रहे हैं डेविड वार्नर 

Advertisement

Steve Smith and David Warner (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि डेविड वार्नर को कप्तानी से बैन करना उनके मौलिक अधिकार के खिलाफ है। बता दें कि साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बाॅल टेंपरिंग मामले के बाद से डेविड वार्नर पर कप्तानी को लेकर बैन लगा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि साल 2018 में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुए उस मैच में बाॅल टेंपरिंग के दौरान अपनी भूमिकाओं को लेकर डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बेनक्राॅफ्ट पर बैन लगा था। स्मिथ और वार्नर पर दो साल खेल से बैन के अलावा वार्नर पर लाइफ टाइम कप्तानी का बैन लगा था, जो अब तक जारी हैं।

वार्नर को मिला स्मिथ का समर्थन

स्टीव स्मिथ कप्तान की भूमिका में वापस लौट चुके हैं लेकिन डेविड वार्नर नहीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की जगह दूसरे टेस्ट मैच में स्मिथ को कप्तानी करने का मौका मिला। और अपने नेतृत्व में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। मैच के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ ने डेविड वार्नर को लेकर कहा कि बोर्ड द्वारा उन पर कप्तानी का बैन लगाना गलत है।

स्मिथ का वार्नर को लेकर बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकेइंफो के एक कोट के अनुसार कहा, मेरे नजरिए से कप्तानी पर जीवन भर के लिए बैन लगाना मौलिक रूप से गलत है।

डेविड वार्नर ने टीम के लिए वैसे ही खेला है जैसा मैंने। हमारे लिए, हम जानते हैं कि वह हमारे ग्रुप के लीडर हैं चाहें वह पिच पर हों या न हों, उन्होंने हमेशा जबरदस्त काम किया है।

स्मिथ ने आगे कहा, वार्नर के लिए यह समय काफी कठिन है, खासकर ये हफ्ता। यह डेविड वार्नर के लिए काफी ध्यान भटकाने वाला समय है। वार्नर ने कहा है कि उसने पूरे प्रयास कर लिए है और उसने इसे खत्म कर दिया है।

स्टीव स्मिथ ने कहा,  हमारा उन्हें पूरा समर्थन हैं और हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले के नजरिए से उनकी ये बड़ी सीरीज होगी।

Advertisement