टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ को नहीं मिली थी जगह, अब अनुभवी खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ को नहीं मिली थी जगह, अब अनुभवी खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

हाल ही में खत्म हुए मेजर लीग क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था

Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)
Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और USA में किया गया था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नही बना पाई थी।

अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी। अब हाल ही में स्टीव स्मिथ ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर अपना पक्ष रखा है।

फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘अगर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो मुझे नहीं पता यह कहां जा रहा है? वो लोग कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहते थे और यह ठीक है। टीम मैनेजमेंट मजबूत खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में जगह देना चाहते हैं जो आक्रामक क्रिकेट खेल सके। यह बात मैं काफी अच्छी तरह से जान चुका हूं। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। मेरा सिर्फ यही काम है कि खुद को मुझे और बेहतर करना है।’

आईपीएल में एक और मौके का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: स्टीव स्मिथ

आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए मेजर लीग क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। यही नहीं उनकी कप्तानी में वॉशिंगटन फ्रीडम ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी अपने नाम की। स्मिथ ने वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए 148 से अधिक स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए थे।

स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘मैं यही चाहता हूं कि मुझे आईपीएल में एक और मौका मिले। मेरा टी20 क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मैं यही चाहता हूं कि अपना नाम आगामी टूर्नामेंट में शामिल करूं और इसका लुफ्त उठाऊं।’

इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन में स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार भाग लिया था और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे। अनुभवी बल्लेबाज ने 103 आईपीएल मुकाबलों में 128.09 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 अर्धशतक और एक शतक भी है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?