स्टीव स्मिथ की कप्तानी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, कहा- हार्दिक पांड्या को आउट करने का उनका प्लान.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ की कप्तानी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, कहा- हार्दिक पांड्या को आउट करने का उनका प्लान….

दिनेश कार्तिक का कहना है कि हार्दिक पंड्या को आउट करने के लिए जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने प्लान बनाया वह सराहनीय था।

Dinesh Karthik and Steve Smith (photo source : twitter)
Dinesh Karthik and Steve Smith (photo source : twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। वहीं भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी की जमकर तारीफ करते नजर आएं।

स्टीव स्मिथ ने एक बेहतरीन मैदान सेट किया और हार्दिक पांड्या को चुनौती दी-दिनेश कार्तिक 

इस कड़ी में दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने स्टीव स्मिथ की कप्तानी की प्रशंसा की। उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या को आउट करने के लिए जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने प्लान बनाया वह सराहनीय था। उन्होंने क्रीकबज पर बात करते हुए कहा कि, जब खेल महत्वपूर्ण स्थिति में पहुंच गया था, तो स्टीव स्मिथ ने एक बेहतरीन मैदान सेट किया और हार्दिक पांड्या को शॉट लगाने के लिए चुनौती दी।

उन्होंने आगे कहा कि, पारी की शुरुआत में, हार्दिक स्वीप कर रहे थे, लेकिन जब ज़म्पा गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्वीप लगाने का फैसला नहीं किया और उन्होंने छक्के लगाना का फैसला किया, जो कि स्मिथ को उम्मीद थी कि वह ऐसा ही करेंगे। इसके बाद पांड्या आउट हो गए।

दिनेश कार्तिक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जब हार्दिक आउट हुए उस समय भारत को जीत के लिए 39 गेंदों में 52 रन चाहिए थे। उनके आउट होते ही भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और कंगारू टीम ने 21 रनों से इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया।

दिनेश कार्तिक के अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अहम निर्णायक मुकाबले में शानदार कप्तानी के लिए स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, स्मिथ दबाव की परिस्थितियों में शांत रहे और खेल को अपने पक्ष में करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिए। स्टीव स्मिथ वास्तव में अपने गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल करने में सफल रहे। उन्होंने भारत पर दबाव बनाए रखा, भले ही साझेदारी हो रही थी। लेकिन अपनी सूझबूझ और बेहतरीन कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

close whatsapp