संन्यास लेते ही इमोशनल हुए स्टीव स्मिथ, सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने जज्बात
स्टीव स्मिथ ने अपने करियर से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है।
अद्यतन - Mar 5, 2025 2:49 pm

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच हार गई, दूसरी ओर स्टीव स्मिथ ने भी फैन्स को बड़ा झटका दे दिया। जहां स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और उस पोस्ट का कैप्शन काफी इमोशनल था।
स्टीव स्मिथ तो इमोशनल हो गए भाई
स्टीव स्मिथ ने अपने करियर से जुड़ा फैसला लिया है, जहां ये बल्लेबाज अब वनडे क्रिकेट खेलता हुआ नजर नहीं आएगा और स्मिथ ने तुरंत प्रभाव से इस प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपने वनडे करियर की कुछ तस्वीरें शेयर की है और खास कैप्शन लिखा। स्मिथ ने लिखा-मेरे वनडे करियर का अध्याय बंद करने का समय आ गया है, Canary Yellow पहनना बहुत खुशी की बात है और इस दौरान दो विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा होने पर मुझे बहुत गर्व है। समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।
ये पोस्ट शेयर किया है स्टीव स्मिथ ने
एक नजर डालते हैं इस पोस्ट पर भी
कैसा था रहा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान ये टीम सिर्फ 264 रन ही बना पाई। जिसके बाद भारतीय टीम ने टारगेट को 6 विकेट खो कर अपने नाम कर लिया, इस दौरान विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का बल्ला जमकर चला था। वैसे इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने शानदार शतक अपने नाम किया था और अब देखना होगा की फाइनल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
स्टीव स्मिथ के वनडे करियर पर डालते हैं एक नजर
*स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया से खेले 170 वनडे मैच।
*इस दौरान बल्लेबाज ने खेली कई शानदार पारियां और लगाए 12 शतक।
*साथ ही वो 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे।
*वहीं कप्तान के तौर पर भी उनकी भूमिका काफी ज्यादा दमदार रही।