NZ vs AUS: वेलिंगटन टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, मार्क वाॅ को छोड़ा पीछे

वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

Advertisement

Steve Smith (Image Credit- cricket.com.au)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बासिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने नाम एक खास रिकाॅर्ड को कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

स्टीव स्मिथ ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने इस मैच में कुल दो कैच लपके हैं, और इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वाॅ को पीछे छोड़ दिया है। मैच में उन्होंने विल यंग और केन विलियमसन के शानदार कैच लपके।

इन दो कैच को पकड़ने के साथ स्टीव स्मिथ के 108 टेस्ट मैचों में 182 कैच पूरे हो गए हैं। इस शानदार रिकाॅर्ड को अपने नाम करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में मार्क वाॅ (181 कैच) को पीछे छोड़ दिया है।

तो वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पाॅन्टिंग का नाम मौजूद है। गौरतलब है कि पाॅन्टिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट के 168 मैचों में 196 कैच लपकने का रिकाॅर्ड है। स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट को देखकर लग रहा है कि वह इस साल रिकी पाॅन्टिंग के इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टाॅप 5 खिलाड़ी

रिकी पाॅन्टिंग 196 कैच (168 टेस्ट मैच)

स्टीव स्मिथ 182* कैच (108 टेस्ट मैच)

मार्क वाॅ 181 कैच (128 टेस्ट मैच)

मार्क टेलर 157 कैच (104 टेस्ट मैच)

एलन बाॅर्डर 156 कैच (156 टेस्ट मैच)

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 41 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए अभी 258 रनों की जरूरत है। क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 12* और रचिन रविंद्र 56* रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisement