‘स्पाइडर मैन’ बने स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़, उतारा हार्दिक पांड्या का पूरा स्वैग!
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पकड़ा एक शानदार कैच।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 3:43 अपराह्न

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है, जहां कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ सिर्फ जीत के इरादे से मैदान पर उतरे हैं। लेकिन टीम इंडिया अपने जीत के इरादे में फेल होती नजर आ रही है, जहां दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है और 70 रन पर टीम 6 विकेट खो चुकी है।
स्टीव स्मिथ क्यों कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी
स्टीव स्मिथ ने पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आधी टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी, उसके बाद अब वो वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। जिसका कारण है पैट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया लौट जाना, पहले कमिंस की मां की तबियत खराब थी और फिर कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया था।
हार्दिक पांड्या को दिन में तारे दिखा दिए स्टीव स्मिथ ने
*ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पकड़ा एक शानदार कैच।
*स्मिथ ने स्लिप में पकड़ा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का धमाकेदार कैच।
*कूदकर सिर्फ 1 हाथ से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पकड़ा कमाल का कैच।
*अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है स्टीव का ये वीडियो।
स्टीव स्मिथ कुछ इस तरह पकड़ा हार्दिक पांड्या का शानदार कैच
Top class catch by Steve Smith@stevesmith49 #INDvsAUS pic.twitter.com/n6PmOB6aEi
— Nitin Godbole 🇮🇳 (@nitingodbole) March 19, 2023
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया काफी ज्यादा निराश
दूसरी ओर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आज फिर से काफी ज्यादा निराश किया, जहां गिल और सूर्यकुमार यादव तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं कप्तान रोहित, विराट, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल अपने बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे और 70 रनों तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 6 विकेट गिर गए थे।