हार के बाद हद से ज्यादा हताश हो गए थे स्टीव स्मिथ, विराट ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला CricTracker Hindi

हार के बाद हद से ज्यादा हताश हो गए थे स्टीव स्मिथ, विराट ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला

हार के बाद स्टीव स्मिथ का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी हद से ज्यादा हताश हो गए थे, हर खिलाड़ी के चेहरे पर निराशा थी। ऐसे में अब टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो ऑस्ट्रेलियाई फैन्स का दिल तोड़ देगा और आप भी ये वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे।

स्टीव स्मिथ ने लिया एक बड़ा फैसला

दूसरी ओर जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम को हार मिली, वैसे ही स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा फैसला ले लिया। जहां स्मिथ ने वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर कैप्शन के जरिए अपने मन की बात भी लिखी।

हार, हताश और स्टीव स्मिथ का ये चेहरा

*हार के बाद स्टीव स्मिथ का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
*जहां इस वीडियो में हद से ज्यादा हताश नजर आए स्टीव स्मिथ।
*साथ ही टीम इंडिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद चुप हो गए थे स्मिथ।
*जिसके बाद विराट कोहली गए स्मिथ के पास और जाकर लगाया उनको गले।

स्टीव स्मिथ का ये वीडियो हो रहा है हद से ज्यादा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

एक नजर बल्लेबाज के संन्यास से जुड़े पोस्ट पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49)

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच टीम इंडिया ने दुबई में खेले हैं, ऐसे में ये बोला जा रहा है कि टीम इंडिया को अलग से फायदा मिल रहा है एक ही जगह पर खेलने का। अब इसे लेकर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया,  गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है, लेकिन कौन सा अनुचित फायदा। सबसे पहली बात तो ये कि हमारे लिए भी यह उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है, जितना बाकी टीमों के लिए। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर हमने आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था। हेड कोच ने आगे कहा- हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हम आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं।

close whatsapp