आईपीएल में स्टीव स्मिथ पर खूब बरसा धन, 9 सत्र खेलकर कर ली इतनी कमाई

Advertisement

Steve Smith. (Photo by Randy Brooks – CPL T20/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के आईपीएल के आगामी सीजन के दौरान एक्शन में लौटने की संभावना है। वर्तमान में बॉल टैंपरिंग कांड में उनकी भूमिका के कारण उन पर लगाए गए एक साल के प्रतिबंध की और  बीसीसीआई द्वारा इसके बाद उन्हें अनुमति देने से इनकार करने के बाद स्मिथ आईपीएल के अंतिम संस्करण में नहीं खेले थे।

Advertisement
Advertisement

स्मिथ का प्रतिबंध इस साल मार्च में समाप्त होने जा रहा है। 23 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल में वह एक बार फिर भारत के स्टेडियमों में अपनी चमक बिखेरेंगे। आईपीएल 2019 में वह राजस्थान रायल्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे। बांग्लादेश में बीपीएल में खेलते समय लगी चोट की वजह से वह इस समय क्रिकेट से दूर हैं। स्मिथ ने हाल ही में सर्जरी कराई है और इस वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में उनके राजस्थान की टीम में शामिल होने की संभावना कम ही है।

आईपीएल से करेंगे वर्ल्ड कप की तैयारी : बहरहाल चोट के ठीक होते ही स्मिथ मैदान में उतरने और धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे। इस दौरान उन्हें आने वाले विश्व कप की तैयरियां भी करनी है। स्टीव स्मिथ आईपीएल में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार हैं। वे दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग में 2019 से खेल रहे हैं।

आईपीएल में स्मिथ की कमाई पर एक नजर : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2019 के लिए स्मिथ को 12.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह उनके मौजूदा वेतन अनुबंध से लगभग 66% अधिक है। उनके वेतन की गणना मनीबॉल द्वारा की गई है, जो एक स्वचालित, रिअल टाइम स्पोर्टस सेलरी केलकुलेशन इंजन है।

smith income

कुल मिलाकर, स्मिथ ने आज तक आईपीएल से 33.1 करोड़ की कमाई की है। मनीबॉल रैंक इंडेक्स के अनुसार, वह आईपीएल से कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 65 वें नंबर पर है।

Advertisement