दक्षिण अफ्रीका की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम देख हैरान है स्टीव वॉ, दिया बड़ा बयान

स्टीव वॉ के मुताबिक यह टेस्ट क्रिकेट का अंत है और आईसीसी और बाकी कुछ बोर्ड को साथ मिलकर इसको बचाना चाहिए।

Advertisement

Steve Waugh (Pic Source-Twitter)

हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस दक्षिण अफ्रीका टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दरअसल SA20 2024 में सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे और यही वजह है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस बात से काफी निराश है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखा है। स्टीव वॉ के मुताबिक यह टेस्ट क्रिकेट का अंत है और आईसीसी और बाकी कुछ बोर्ड को साथ मिलकर इसको बचाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम की तस्वीर साझा की और उन्होंने लिखा कि, ‘क्या यह टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने का निर्णायक समय है? निश्चित रूप से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के साथ आईसीसी को इस खेल को खत्म होने से बचने के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘सबसे पहले सभी टेस्ट खिलाड़ियों को प्रीमियम और बराबर मैच फी देनी चाहिए। इतिहास किसी चीज को लेकर अच्छा होना चाहिए। अगर हम खड़े रहते हैं और आंकड़े देखे हैं तो ब्रैडमैन, ग्रेस और सोबर्स सब की विरासत खत्म हो जाएगी।’

यह रहा स्टीव वॉ का पोस्ट:

बता दें, दक्षिण अफ्रीका इस समय भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 फरवरी से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा और अंतिम मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी नील ब्रांड को सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआने ओलिवियर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो।

 

Advertisement