नागपुर टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर से फेल हुए डेविड वॉर्नर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर लगाई फटकार

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

David Warner and Steve Waugh (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। इस शानदार टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मैच में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें, उनका विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया। वॉर्नर काफी सालों से ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज स्टीव वॉ ने अपना पक्ष रखा है। स्टीव वॉ की मानें तो वॉर्नर भारत में इसी वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की मानें तो टीम के सलामी बल्लेबाज ने भले ही हाल ही में दोहरा शतक जड़ा हो लेकिन गर्मियों में उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही है।

स्टीव वॉ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि उनकी गर्मियां काफी मुश्किल भरी थी। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोहरा शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद वो लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है। मुझे लगता है कि वो गेंद को इतनी अच्छी तरह से नहीं देख पा रहे हैं। मोहम्मद शमी ने सच में काफी अच्छी गेंद फेकी। मुझे लगा कि वॉर्नर उसे छोड़ देंगे लेकिन वो एकदम से अंदर आई। सच में कमाल की गेंद थी।’

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट किया। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को काफी शानदार शुरुआत दी और वॉर्नर को मात्र 1 रन पर पवेलियन भेजा। पहले दिन के लंच ब्रेक के दौरान रवि शास्त्री ने भी वॉर्नर के प्रदर्शन को लेकर अपना पक्ष रखा।

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘मैंने वॉर्नर को काफी सकारात्मक फुटवर्क के साथ देखा है लेकिन इस मैच में वो क्रीज से बाहर नहीं निकले और उनका शरीर भी उनका साथ नहीं दे पाया। मुझे पूरा भरोसा है कि दूसरी पारी में वॉर्नर जबरदस्त वापसी करेंगे।’

Advertisement