काफी मुश्किल से भारत पहुंचे उस्मान ख्वाजा, अपने खराब सफर को लेकर सुनाई पूरी आपबीती - क्रिकट्रैकर हिंदी

काफी मुश्किल से भारत पहुंचे उस्मान ख्वाजा, अपने खराब सफर को लेकर सुनाई पूरी आपबीती

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा ने शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम किया।

Usman Khawaja. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Usman Khawaja. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है। दोनों टीमें इस शानदार सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स की रात के बाद सिडनी से भारत के लिए पहले ही रवाना हो चुकी थी लेकिन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को वीजा की समस्या की वजह से इस फ्लाइट को छोड़ना पड़ा।

हालांकि 2 फरवरी को उस्मान ख्वाजा अपनी टीम के साथ अलूर में जुड़े। ख्वाजा ने भारत के लिए अपनी निराशाजनक यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बैंगलोर, अलूर पहुंचने से पहले उन्हें पहले दिल्ली में रुकना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा ने शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम किया। पिछले साल उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट मुकाबलों में 1080 रन जड़े थे। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। कंगारू भी यही चाह रही होगी कि सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ होने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को जीत दिलाए।

यह काफी लंबा सफर था: उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि, ‘यह क्या था। सच बताऊं तो मैं बस वहां पहुंचना चाहता था। सिडनी की फ्लाइट काफी अच्छी थी जो सिडनी से सीधा बैंगलोर के लिए थी लेकिन मैं उसे पकड़ नहीं पाया, जो काफी खराब बात रही।

यह काफी लंबा सफर था। मुझे पहले मेलबर्न जाना पड़ा। सिडनी से मेलबर्न वाली फ्लाइट को 3 घंटे देर हो गई और इसीलिए मुझे 5 से 6 घंटे लगे वहां पहुंचने में। इसके बाद मेलबर्न से दिल्ली में मुझे 4 घंटे और लगे। यह काफी थकान भरा सफर था और मुझे भी फ्लाइट में बैठे-बैठे काफी परेशानी हुई। सारी फ्लाइट देर करती रही। लेकिन अब मैं यहां हूं मुझे काफी अच्छा लग रहा है।’

close whatsapp