IPL 2024: किंग वर्ड सुनकर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है- विराट कोहली का हैरान करने वाला बयान

फैंस प्यार से विराट कोहली को किंग कोहली कहकर बुलाते हैं।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार 19 मार्च, मंगलवार को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अनबॉक्सिंग इवेंट के दौरान दो लंबे महीनों के बाद क्रिकेट स्टेडियम में वापसी की। बता दें कि, कोहली ने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वहीं हाल में विराट दूसरी बार पिता बने थे

Advertisement
Advertisement

फरवरी में अपने बेटे के जन्म के बाद, कोहली ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर लौटे और आगामी आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी टीम में शामिल हो गए। बेंगलुरु में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान, फैंस ने कोहली का जोरदार स्वागत किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको मुझे उस वर्ड (किंग) से बुलाना बंद करना होगा- विराट कोहली

दरअसल अनबॉक्सिंग इवेंट के दौरान विराट ने कार्यक्रम को होस्ट कर रहे दानिश सैत से बोले कि वह उन्हें ‘किंग’ न कहें क्योंकि इससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। विराट ने इवेंट के दौरान कहा कि, “दोस्तों, हमें बहुत जल्दी चेन्नई पहुंचना है, हमारी चार्टर्ड फ्लाइट है इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। सबसे पहले, आपको मुझे उस वर्ड (किंग) से बुलाना बंद करना होगा।

मैं फाफ से कह रहा था, जब आप मुझे ऐसा कहते हैं और वे इस तरह प्रतिक्रिया करते हैं तो मुझे हर जगह शर्मिंदगी महसूस होती है, इसलिए प्लीज अब से मुझे केवल विराट कहें। उस वर्ड का प्रयोग न करें, यह मेरे लिए बहुत शर्मिंदा करने वाला है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने जो मैदान पर अपने बल्ले से अब तक रिकार्ड्स बनाए हैं उसको देखने के बाद फैंस सहित तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें किंग कोहली के नाम से बुलाते हैं। स्टार बल्लेबाज ने कई मौकों पर भारत और आरसीबी को मुसीबत से बाहर निकाला है। इसलिए, कोहली की शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के लिए, उन्हें सम्मानपूर्वक मॉडर्न डे क्रिकेट का किंग कहा जाता है।

Advertisement