जब धोनी से पहली मुलाकात के बाद बिगड़ गई थी CSK के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की ‘लाइन-लेंथ’

एमएस धोनी ने मुझे स्वाभाविक रूप से खेलने के लिए कहा- सीएसके थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट

Advertisement

MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडप्पा राज पलानी ने फ्रेंचाइजी के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। दो साल पहले जब यूएई में जब टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण की तैयारी कर रही थी तब पलानी पहली बार धोनी से मिले थे। 2020 में सीएसके के कप्तान ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और वो उस वक्त येलो आर्मी के लिए तैयारी कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

पलानी ने कहा कि जब कैंप शुरू हुआ तो धोनी संन्यास ले चुके थे और उन्हें नेट्स में कुछ अभ्यास की जरूरत थी जिसके लिए उन्हें (पलानी) बुलाया गया था। पलानी ने कहा कि नेट्स में हर कोई धोनी के संन्यास के बारे में ही बात कर रहा था और स्टीफन फ्लेमिंग और हसी ने उन्हें धोनी को ध्यान से गेंदबाजी करने के लिए कहा।

फ्लेमिंग, हसी और सभी ने मुझे सावधानी से गेंदबाजी करने के लिए कहा- राज पलानी

पलानी ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि, “पहली बार, कैंप तब शुरू हुआ जब धोनी रिटायर हुए। मैंने तब उन्हें पहली बार देखा। उन्होंने मुझसे थ्रो डाउन करने के लिए कहा। उसके बाद टीम खुश थी। नेट गेंदबाज उनके रिटायरमेंट के बारे में बात कर रहे थे। दो या तीन हफ्ते के बाद, वो साइडआर्म खेलने आए। सब लोग आ रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “फ्लेमिंग, हसी और सभी ने कहा कि धोनी आ रहे हैं और मुझे सावधानी से गेंदबाजी करने के लिए कहा। पहली दो गेंदें वाइड थीं। अगली गेंद फुल टॉस थी। धोनी मेरे पास आए और कहा ‘मुझे देखना बंद करो और गेंदबाजी करो।”

आईपीएल 2020 संस्करण में सीएसके पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी और उनके लिए वो सीजन भूलने लायक था। हालांकि, उन्होंने 2021 में उन्होंने शानदार वापसी की और चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम किया। लेकिन, मौजूदा सीजन में सीएसके के लिए फिर से वही कहानी थी क्योंकि वे आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।

Advertisement