ये क्या कंडिशनिंग कोच शंकर बासु भारतीय टीम के खिलाड़ियों को किस तरह का अभ्यास करा रहे है

Advertisement

Murali Vijay during the practice session. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम कोई भी कसर अपनी तरफ से नहीं छोड़ना चाहती है जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच की हार को भुलाकर एकबार फिर से पूरी ताकत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement

पीछे से खीचों कपडा

भारतीय टीम के कंडिशनिंग कोच शंकर बासु ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक अलग तरह से वार्मअप कराते हुए दिखे जिसमे उन्होंने सभी खिलाड़ियों के पीछे एक कपडा फसाने को खान और एक सर्किल के अंदर सभी को रखा जिसके बाद उन्होंने कहा कि आपको अपने कपडे को नहीं बचाना है बल्कि दूसरे का खीचना है जिसके बाद इस खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी मज़े लिए, जिसके बाद जो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका उसको सजा के तौर पर चार पुसअप करने के लिए कहा गया. इस तरीके को कोच बासु ने “स्टील दी बिब” नाम दिया.

करनी है वापसी

विराट कोहली की सेना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी शानदार खेल जरुर दिखाया था लेकिन वे टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे जिसके पीछे का कराण टीम के बल्लेबाजों का पहले टेस्ट मैच में निराश करना था इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच विराट कोहली आजिंक्य रहाणे को जरुर टीम में शामिल करना चाहेंगे.

फिर से तेज गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकी सेंचुरियन की पिच भी तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन जो अब सीरीज से बाहर हो गयें है उनकी जगह पर एक तेज गेंदबाज को शामिल करके एक बार फिर से चार तेज गेंदबाजों के साथ इस टेस्ट मैच में उतर सकती है.

Video

Advertisement