दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झ्टका, इस तेज गेंदबाज के खेलने पर संशय की स्थिति

ब्रॉड को स्कैन के लिए ले जाया गया और उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement

Stuart Broad. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश टीम के लिए खबर अच्छी नहीं है।

Advertisement
Advertisement

मंगलवार को टीम की अभ्यास सत्र के दौरान टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए है। ब्रॉड के दाहिने जांघ की मांशपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशानी हुई जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रॉड उपलब्ध होते हैं या नहीं। अगर यह चोट ज्यादा गंभीर होती है तो ब्रॉड पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

ब्रॉड की जगह किसको मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक ब्रॉड के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनके जगह टीम में शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड के पास ब्रॉड के विकल्प के रूप में मार्क वुड हैं जिनके पास गति है और वो इस हालात में गेंद को स्विंग कराने की भी क्षमता रखते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के पास क्रेग ओवरटन भी उपलब्ध है जिनको ब्रॉड की जगह शामिल किया जा सकता है।

ब्रॉड के लिए दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक

*दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

*अगर ब्रॉड यह मुकाबला खेलते तो यह उनके करियर का 150वां टेस्ट मैच होता जो एक तेज गेंदबाज के लिए बहुत बड़ी बात होती है।

*लॉर्ड्स के मैदान पर अच्छा रहा है ब्रॉड का रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम में मोईन अली को किया गया शामिल

दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर मोईन अली को शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा जहां अमूमन तेज गेंदबाज को मदद मिलती है लेकिन मौसम और गर्मी को देखते हुए मोईन अली टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ मोईन अली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

Advertisement