स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया की तरफ से 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं।

Advertisement

Stuart Binny. (Photo Source: Getty Images)

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने बड़ा फैसला लेते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बिन्नी के इस फैसले का एक पत्र सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रॉजर बिन्नी के बेटे हैं और वो एक समय ICL में भी खेल चुके थे।

Advertisement
Advertisement

क्या स्टुअर्ट बिन्नी ने अचानक लिया फैसला?

स्टुअर्ट बिन्नी ने एक समय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी गई थी। लेकिन ये खिलाड़ी लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाया और फिर अचानक बिन्नी टीम से गायब हो गए, जिसके बाद उनकी कभी वापसी नहीं हो पाई। वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने कई टीमों की तरफ से IPL में भी भाग लिया है।

*स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया की तरफ से 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं।
*बिन्नी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
*साल 2015 में ही इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और 2016 में आखिरी टी-20 मैच।
*IPL में बिन्नी ने राजस्थान, आरसीबी और मुंबई टीम की जर्सी पहनी है।

स्टुअर्ट बिन्नी का पत्र

साल 2014 में स्टुअर्ट बिन्नी ने किया था कमाल

37 साल के बिन्नी 5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्हें टीम मे खेलने के काफी मौके भी मिले थे, लेकिन वो इन मौकों को सही से नहीं भुना पाए। दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने IPL में खुल 95 मैच खेले थे, जिनमें बिन्नी ने 22 विकेट अपने नाम किए थे और 880 रन भी बनाए थे।

*साल 2014 में बिन्नी ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ किया था कमाल।
*बांग्लादेश के खिलाफ बिन्नी ने 4 रन देकर 6 विकेट किए थे अपने नाम।
*इस रिकॉर्ड को अभी तक नहीं तोड़ पाया है कोई भी भारतीय गेंदबाज।

Advertisement