अगर मैं चयनकर्ता होता तो ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप….: स्टुअर्ट ब्रॉड ने DC कप्तान को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 35 के औसत और 156.71 के स्ट्राइक रेट से दिल्ली की ओर से 210 रन बनाए हैं।

Advertisement

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय चयनकर्ताओं से यह अपील की है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी शामिल किया जाना चाहिए। ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 35 के औसत और 156.71 के स्ट्राइक रेट से दिल्ली की ओर से 210 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें काफी चोट आई थी और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में भी भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि ऋषभ आईपीएल 2024 से पहले ठीक हो गए और उन्होंने शानदार टूर्नामेंट में वापसी की।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘थोड़े समय में भारतीय टीम के चयन को लेकर बातचीत शुरू हो जाएगी। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आपको उस टीम में शामिल करना होगा। ऋषभ पंत को लेकर भी काफी बातचीत चल रही होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने नो फ्लिक शॉट खेला था जो छक्के के लिए गया था। जब उन्होंने यह शॉट खेला मुझे लग गया था कि अब उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए। वो तैयार हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए भी बेताब है।’

ऋषभ पंत के वर्कलोड को लेकर पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि, ‘काफी लंबे समय से ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर थे। लेकिन आईपीएल 2024 में वो कप्तानी भी कर रहे हैं और विकेटकीपिंग भी। यही नहीं ऋषभ पंत नंबर तीन, चार और पांच पर बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। मैं उन्हें कुछ मैच के लिए इंपैक्ट सब खिलाड़ी के रूप में भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके ऊपर वर्कलोड काफी ज्यादा है और इससे उनके ऊपर से दबाव भी है जाएगा। ऋषभ पंत मैच विनर है और अगर मैं चयनकर्ता होता तो उन्हें वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में अपने विकेटकीपर के रूप में जरूर चुनता।’

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने 17 अप्रैल को खेले गए महत्वपूर्ण मैच में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया था। टीम ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है।

Advertisement