U19 World Cup 2024: हमजा शेख के विवादित आउट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने रखा अपना पक्ष

सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने इस वीडियो को रिट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि, 'Wow ☹️'

Advertisement

Hamza Shaikh (Pic Source-Twitter)

इस समय U19 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सुपर 6 का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच 3 फरवरी को Potchefstroom, Senwes Park में खेला गया। हालांकि इस मैच की पहली पारी में एक विवादित मोमेंट देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

दरअसल इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हमजा शेख को एक गेंद पर Obstructing the Field दे दिया गया। यह सब हुआ इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में जब Ryan Simbi की गेंद को इंग्लिश बल्लेबाज ने डिफेंड किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर बल्लेबाज के पैर पर लगी। जैसे ही बल्लेबाज ने गेंद को पकड़कर वापस विकेटकीपर की ओर फेका विरोधी टीम ने तुरंत अपील की।

इसके बाद तुरंत दोनों अंपायर तीसरे अंपायर के पास फैसले के लिए गए और शेख को आउट दे दिया गया। युवा इंग्लिश बल्लेबाज भी हैरान था कि आखिर उन्हें क्यों आउट दिया गया है। यही नहीं इंग्लैंड टीम भी इस फैसले से नाखुश थी।

अब इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पक्ष रखा है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरे विवाद की वीडियो को साझा किया और उन्होंने लिखा कि, ‘यह बिल्कुल भी सही नहीं है। वो सिर्फ फील्डर को गेंद वापस दे रहे थे। ऐसे आउट नहीं देना चाहिए।’

यह रहा पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का ट्वीट:

सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने इस वीडियो को रिट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि, ‘Wow ☹️’

कोई भी तीसरे अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं है। सभी लोगों ने तीसरे अंपायर के इस फैसले से नाराजगी जताई है। भले ही इंग्लैंड टीम ने इस मैच को अपने नाम कर लिया हो लेकिन कई लोगों ने इस पूरे विवाद की जमकर आलोचना की। बता दें, इंग्लैंड U19 ने इस मैच को 146 रनों से अपने नाम किया।

Advertisement