बॉल टेम्परिंग की वायरल फोटो पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर टीम का बचाव करते हुए किया यह पोस्ट

काफ इंजरी के कारण ब्रॉड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

Stuart Broad. (Photo Source: SonyLiv and Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा। खेल के चौथे दिन दोनों ही टीमों मैच में बिल्कुल बराबर पर बनी हुई हैं। वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में लोकेश राहुल के शानदार 129 रनों की पारी के चलते 364 रन बनाने में कामयाब रही। जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी पहली पारी में कप्तान जो रूट के 180 रनों की पारी के चलते 391 रन बनाने में सफल रही।

Advertisement
Advertisement

चौथे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए मैच के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। जिसमें अभी तक थोड़ा गहमागहमी भी देखने को मिली है। जहां कप्तान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच बहस देखी तो वहीं सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही जिसमें वह गेंद को जूते की स्पाइक्स के जरिए खराब करने की कोशिश करते दिखाई दिए।

इस वायरल फोटो पर पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए असंतोष जताया। इस फोटो को वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा और भारतीय फैंस इसके लिए मैदान अंपायर पर उंगलिया भी उठाते हुए दिखे जिन्होंने इस घटना पर ध्यान नहीं दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी रखा अपना पक्ष

बॉल टेम्परिंग की फोटो वायरल होने पर इस टेस्ट सीरीज से काफ इंजरी के चलते बाहर होने वाले इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपना पक्ष रखा। जिसमें उन्होंने कहा कि मैदानी अंपायर गेंद को उस समय ही बदल सकते हैं, जब उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ पता चले। साथ ही ब्रॉड ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब गेंद स्टैंड में जाती है तो उस समय भी नहीं बदली जाती है।

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर बात की जाए तो यदि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेलते तो यह उनके करियर का 150वां मैच होता। लेकिन मैच से ठीक 24 घंटे पहले काफ इंजरी के चलते अब वह इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

यहां पर देखिए ब्रॉड के उस ट्वीट को:

Advertisement