चौथे दिन के खेल के दौरान कोहली और एंडरसन के बीच हुई बहस पर अब ब्रॉड ने ट्वीट कर कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

चौथे दिन के खेल के दौरान कोहली और एंडरसन के बीच हुई बहस पर अब ब्रॉड ने ट्वीट कर कही यह बात

एंडरसन और कोहली के बीच हुई बहस को लेकर ब्रॉड ने किया यह ट्वीट।

Virat Kohli and James Anderson (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli and James Anderson (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन के खेल के बाद बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के दौरान दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच बहस भी देखने को मिली। कोहली भले ही अभी तक इस सीरीज में अपने बल्ले से खामोश रहे हैं लेकिन मैदान पर उन्हें बहस करते हुए जरूर देखा गया है।

दरअसल, चौथे दिन के पहले सत्र के खेल के दौरान भारतीय पारी के 17वें ओवर के दौरान एंडरसन जब चौथी गेंद फेंकने के बाद रन अप पर वापस लौट रहे थे, तब कोहली ने एंडरसन से कुछ कहा जिसके बाद एंडरसन ने भी 5वीं गेंद फेंकने के बाद उसका जवाब दिया।

अब इसी घटना पर इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया के जरिए इस रोमांच की तारीफ करने के साथ भारतीय टीम को आगाह भी किया क्योंकि जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स के मैदान पर अपना 25वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यह हर तरह से उनका गढ़ कहा जा सकता है। लेकिन दोनों के बीच जिन शब्दों का प्रयोग किया गया वह सही नहीं था।

यहां पर देखिए ब्रॉड के उस ट्वीट को:

काफ इंजरी के चलते पूरी सीरीज से हुए बाहर

स्टुअर्ट ब्रॉड इस समय भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच से ठीक पहले काफ इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लंदन में जब उन्हें इस तकलीफ का एहसास हुआ तो एमआरआई स्कैन करना के बाद चोट का चोट का सही अंदाजा लग पाया था।

ब्रॉड की जगह पर इंग्लैंड की टीम में उनके कवर के तौर पर साकिब महमूद को शामिल किया गया था। इस टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चीजें काफी तेजी के साथ बदलती हैं, लेकिन मैं टीम को घर से बैठकर लगातार चियर करता रहूंगा।

close whatsapp