Stuart Broad Retire : एशेज के बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान, हर कोई रह गया हैरान

ब्रॉड ने घोषणा की कि वह चल रहे एशेज के पांचवें टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Advertisement

Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंदन में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के बीच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने घोषणा की कि वह चल रहे एशेज के पांचवें टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बता दें कि लंदन के द ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

फैसले से हर कोई हैरान

इस बीच तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने घोषणा की कि यह उनका आखिरी मुकाबला होगा। 37 साल के इंग्लिश गेंदबाज ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। वह करीब 17 साल के लंबे करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है।

स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 167 टेस्ट मैचों की 308 पारियों में 602 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 121 वनडे मुकाबलों में 178 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 56 मैचों में 65 विकेट है।

इंग्लैंड मजबूत स्थिती में

चल रहे ओवल टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 295 रन बनाए और मेजबान टीम पर 12 रनों की बढ़त ली। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 123 गेंदों में सबसे अधिक 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 47 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जो रूट ने 2-2 विकेट हासिल किए। जेम्स एंडरसन को 1 विकेट मिला।

वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक उसने 9 विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 377 रनों की हो गई है। जो रूट ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। वही सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 73 रन बनाए।  इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक के 85 रनों की मदद से 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें- WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, दूसरे वनडे में भी हुए फेल

Advertisement