भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड

11 अगस्त को हुए MRI स्कैन के बाद यह बात सामने आई कि वह अब इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पायेंगे।

Advertisement

Stuart Broad (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

इंग्लैंड की टीम की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जो परेशानियां जो शुरू हुईं थी वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम को सबसे बड़ा झटका अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर हो जाने से लगा है। काफ इंजरी के चलते ब्रॉड अब पूरी टेस्ट सीरीज के बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

11 अगस्तो को लंदन में ब्रॉड के हुए MRI स्कैन में यह बात सामने आई कि उनकी इंजरी गंभीर है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही उनकी जगह पर पिछली महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज को विकल्प के तौर पर शामिल कर दिया था। साकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मेें 9 जबकि 2 टी-20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए थे।

बता दें कि लॉर्ड्स में होने जा रहा इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रॉड के करियर का 150वां मैच होता लेकिन उससे पहले इंजरी के चलते उन्हें अब पूरी सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन को लेकर भी ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि उनकी भी मांसपेशियों में खिचांव है और वह भी दूसरे मैच से बाहर रह सकते हैं।

इंग्लैंड टीम के लिए संतुलन पाना आसान नहीं

मेजबान टीम पहले ही इस टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स की कमी महसूस कर रही थी और अब ब्रॉड के बाहर हो जाने से उनके लिए सही संतुलन के साथ मैदान में उतरना आसान काम नहीं होगा। स्टोक्स ने जहां मानसिक तनाव के कारण क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया वहीं आर्चर एल्बो इंजरी के चलते पूरे साल के लिए बाहर हो चुके हैं।

कप्तान जो रूट के लिए अब भारत के खिलाफ अपनी अंतिम एकादश का चयन करना आसान काम नहीं होने वाला है, हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को भी टीम के साथ जोड़ दिया गया है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ इस साल चेन्नई में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेला था।

Advertisement