शुभमन गिल ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय युवराज सिंह को दिया

Advertisement

(Photo Source: Twitter)

भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों ने चौथी बार आईसीसी का अंडर 19 टीम का विश्वकप जीत लिया जिसमे उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद भारतीय टीम ने फाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देकर इस खिताब को अपने नाम पर किया था जिसमे पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने सभी को काफी प्रभावित करने का काम किया जिसमे एक नाम बल्लेबाज शुभमन गिल का आता जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी की तारीफ़ बटोरने का काम किया.

Advertisement
Advertisement

टूर्नामेंट के रहे सबसे सफल बल्लेबाज

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. 18 साल के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और इस दौरान तीन अर्धशतक और एक शतक लगायें और इस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया. शुभमन गिल ने अपने भविष्य के लिए इस विश्वकप को एक मील का पत्थर साबित कर दिया हैं जहाँ से उन्हें अब आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 102 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी जिसके बाद उनकी हर जगह चर्चा हो रही थी.

युवराज सिंह की काफी मदद

विश्वकप जीतने के बाद भारत लौटने पर जब शुभमन गिल से उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछे गये तो उन्होंने सभी को जवाब देते हुए कहा कि “जब मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में था तो उस समय युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की थी और उन्होंने किस तरह मैदान के अंदर और बाहर खुद को ढालना है उन्होंने मुझे काफी सारी सलाह दी और मेरे साथ बल्लेबाजी भी की थी.”

अब आईपीएल पर नजर

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई भी मंच नहीं हो सकता है क्योंकी यहाँ पर वे बेहतर प्रदर्शन करके सीधे भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है और शुभमन गिल ने जिस तरह से विश्वकप में बल्लेबाजी करके आयें है उसके बाद उस करा नीलामी के दौरान 20 लाख रुपयें वाले इस बल्लेबाज को 1.8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन के लिए खरीदा है.

Advertisement