Women's World Cup: फाइनल में गूंजेगी सुनिधि चौहान की दमदार आवाज – म्यूजिक और क्रिकेट के धमाकेदार संगम के लिए हो जाइए तैयार

Women’s World Cup: फाइनल में गूंजेगी सुनिधि चौहान की दमदार आवाज – म्यूजिक और क्रिकेट के धमाकेदार संगम के लिए हो जाइए तैयार

भारत सात बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा रहा है।

Women's World Cup 2025, Final: Sunidhi Chauhan to perform at CWC25 Final (image via X)
Women’s World Cup 2025, Final: Sunidhi Chauhan to perform at CWC25 Final (image via X)

भारत की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान, नवी मुंबई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भारतीय संगीत में एक जाना-माना नाम, सुनिधि, जिनके दुनिया भर में 5 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड बिक चुके हैं और जिनकी वैश्विक स्तर पर शानदार प्रतिष्ठा है, फाइनल में मिड इन्निंग्स में एक शानदार प्रस्तुति देंगी। उनके प्रदर्शन में 60 डांसर्स, शानदार स्पेशल इफेक्ट्स, आतिशबाजी, एक लेजर शो और एक ड्रोन प्रदर्शन शामिल होगा, जिसका संचालन प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संजय शेट्टी करेंगे।

चौहान फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत का राष्ट्रगान भी गाएंगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रगान केप टाउन की टैरिन बैंक गाएंगी।

इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं: चौहान

चौहान ने समारोह का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा, “महिला विश्व कप में प्रस्तुति देना सम्मान की बात है और मैं इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

“भारत के फाइनल में होने और स्टैंड्स में उत्साही प्रशंसकों की भरमार होने के कारण, मुझे यकीन है कि माहौल जोश से भरा होगा और यह एक ऐसा दिन होगा जिसे हम सभी लंबे समय तक याद रखेंगे।”

म्यूजिक इंडस्ट्री में सुनिधि चौहान का कद बेजोड़ है, जिसमें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और 2015 में न्यूयॉर्क में कोल्डप्ले के लिए ओपनिंग करने का अनूठा गौरव शामिल है।

उन्हें फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी कई बार शामिल किया गया है और हाल ही में उन्होंने ‘आई एम होम’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम का दौरा पूरा किया है, जिसमें दुबई, लंदन, सिंगापुर और विभिन्न अमेरिकी स्थानों में शो शामिल थे।

फाइनल पर मंडरा रहा बारिश का खतरा

आज, 1 नवंबर को महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं रविवार, 2 नवंबर को बारिश की संभावनाएं काफी अधिक हैं। एक्यूवेदर के अनुसार, फाइनल से ठीक पहले शनिवार को बारिश की 86 प्रतिशत संभावना है।

close whatsapp