जार्वो की मैदानी हरकतों के बाद सुनील गावस्कर ने उठाई कौन सी मांग?

इस सीरीज में कई बार सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए बीच मैदान तक पहुंच चुका है जार्वो

Advertisement

Sunil Gavaskar and Jarvo. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच ये टेस्ट सीरीज कई मायनों में यादगार होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में हमें रोहित का शतक, विराट-एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर, बुमराह और एंडरसन का मैदान पर भिड़ना आदि ऐसे बहुत दृश्य देखने को मिले हैं, लेकिन इसके अलावा जो पूरी सीरीज में देखने को मिला है, वो है डेनियल जार्विस का बार-बार मैदान पर पहुंच जाना। पूरी सीरीज के दौरान जार्वो भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर किसी ना किसी तरीके से पहुंच जाता है।

Advertisement
Advertisement

ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी जार्वो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बीच मैदान पर पहुंच गया। इस बार वो भारत के लिए गेंदबाजी करने के लिए पहुंचा था और इस दौरान वो अपने ही देश के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया। हालांकि, इसके बाद मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से खींचकर बाहर निकाला लेकिन बार-बार उसका इस तरह से मैदान पर पहुंच जाना खिलाड़ियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

आपको बता दें कि लगातार तीन मैचों में पिच पर आने वाले जार्वो को ओवल में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले लीड्स के मैदान पर घुसने की वजह से उनपर भारी जुर्माना लगाया गया था।

जार्वो की हरकतों के बाद गावस्कर ने उठाई बड़ी कार्रवाई की मांग

जार्वो की इन हरकतों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मिड डे के लिए कॉलम में लिखा कि, “ओवल में मौजूदा टेस्ट मैच में एक ही व्यक्ति द्वारा एकबार फिर सुरक्षा भंग करना सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है। तथ्य यह है कि यह सीरियल अपराधी वास्तव में जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया। ईसीबी को चाहिए कि वह मैदानकर्मियों को सुरक्षा के इस तरह के उल्लंघनों से गंभीर रूप से आहत होने वाले खिलाड़ी के खतरों के प्रति जागृत करना चाहिए।”

सुनील गावस्कर ने कहा कि, “जिसने पहले भी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, ऐसे व्यक्ति को पहचानना आज आसान हो गया है। हालांकि, यह सौभाग्य रहा कि कोई अनहोनी मैदान पर नहीं देखी गई और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।”

Advertisement