एक बार फिर धोनी और ध्रुव जुरेल को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

जुरेल एमएस धोनी की तरह हैं, कोई भी धोनी नहीं बन सकता, MSD केवल एक ही हैं- सुनील गावस्कर

रांची टेस्ट मैच में जुरेल ने बल्ले से किया था शानदार प्रदर्शन।

Dhruv Jurel, Sunil Gavaskar and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
Dhruv Jurel, Sunil Gavaskar and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

अपनी पहली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए, ध्रुव जुरेल ने कुछ शानदार क्रिकेट खेली, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 90 और 39* रन बनाए। उनकी इसी पारी के बदौलत भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। इसी बीच टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान कहा था कि जुरेल आने वाले समय में भारत के अगले एमएस धोनी हो सकते हैं।

74 वर्षीय खिलाड़ी । जाहिर तौर पर दिग्गज खिलाड़ियों से इस तरह की तारीफ सुनने के बाद जुरेल काफी खुश थे। इस बीच, गावस्कर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कोई भी एमएस धोनी नहीं बन सकता, लेकिन इस युवा खिलाड़ी में वहां तक ​​पहुंचने के गुण मौजूद हैं।

उन्होंने एक बार फिर धोनी और जुरेल के खेल में समानता के बारे में बात की और बताया कि कैसे दोनों एक सीमा के बाद स्ट्राइक रोटेट करने का लक्ष्य रखते हैं, और भारत के पूर्व दिग्गज का भी मानना ​​है कि उनके पास खेल के बारे में समान जागरूकता है।

ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “जिस तरह से वह खेल के बारे में सोचते हैं, जिस तरह से वह स्थिति का आकलन करते हैं और उसके अनुसार बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे एमएस धोनी की याद दिलाता है। वह बीच-बीच में एक छक्का मारता था और फिर स्ट्राइक रोटेट करने के लिए सिंगल्स और डबल्स की तलाश करता था… यहां तक ​​कि कीपिंग में भी, जिस तरह से उसने उस दिशाहीन थ्रो को इकट्ठा किया और बेन डकेट को रन आउट किया और फिर जिमी (जेम्स) एंडरसन का शानदार कैच लिया जिसने रिवर्स स्वीप के लिए गया वो शानदार था।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जब एमएस धोनी उनकी उम्र के थे, तो उन्हें भी इसी तरह की स्थिति के बारे में जानकारी थी। और इसीलिए मैंने कहा, जुरेल एमएस धोनी की तरह हैं। कोई भी एमएस धोनी नहीं बन सकता. केवल एक ही एमएस धोनी हैं। लेकिन अगर जुरेल उन चीजों का कुछ हिस्सा भी करने में सफल हो जाते हैं जो धोनी ने किया, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा होगा।”

वहीं जुरेल की बात करें तो उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। यदि वह धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेलता है, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है तो जुरेल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड C का हिस्सा होंगे।

close whatsapp