ईशान किशन के फॉर्म को लेकर चिंतित सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

अभी तक IPL 2022 सीजन में ईशान किशन 8 मुकाबलों में 28.43 के औसत से 199 रन ही बना चुके हैं।

Advertisement

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान और खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ईशान किशन के फॉर्म को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की है। बता दें कि, ईशान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में अब तक 8 मुकाबलों में 28.43 के औसत और 108.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन बनाए हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस साल के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन के ऊपर 15.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

Advertisement
Advertisement

ईशान ने शुरुआती दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में शांत रहा है। सिर्फ ईशान ही नहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के ओपनर इस बार टीम को बेहतर शुरुआत नहीं दे पाए हैं और लगातार कम रन बनाने के साथ साथ पॉवरप्ले में ही अपना विकेट गंवा चुके हैं।

टीम शुरुआत के चार खिलाड़ियों के ऊपर ही हमेशा से निर्भर रही है और इस साल मुंबई की टीम पिछले साल के प्रदर्शन से इस बार काफी साधारण खेली है। जिसकी वजह से इस साल मुंबई अपने सभी 8 लीग मुकाबले हारी है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ईशान का फॉर्म इस समय सही नहीं चल रहा है इसीलिए जब वो लखनऊ के खिलाफ आउट हुए तो वो बिना कुछ बोले ही पवेलियन लौट गए।

ईशान किशन अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे: सुनील गावस्कर

वैसे तो बल्लेबाज जब बैट से लगकर पहली स्लिप या कीपर द्वारा कैच आउट होते हैं तो वो थोड़ी देर रुककर अंपायर के फैसले का इंतजार करते हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि बॉल बल्ले से ना लगी हो या कैच पकड़ने से पहले जमीन में ना लगी हो लेकिन ईशान ने लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में इंतजार नहीं किया और वह पवेलियन की ओर बिना अंपायर के फैसले देने से पहले ही लौट गए।

24 अप्रैल को खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में ईशान किशन अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए थे। मैच की दूसरी पारी के 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर ईशान किशन बॉल मारने के चक्कर में पहली स्लिप पर कैच दे बैठे। लेकिन ये कैच बहुत ही असाधारण कैच था क्योंकि गेंद बल्ले से लगकर लखनऊ टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के जूते से लगकर पहली स्लिप में खड़े जेसन होल्डर के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ लिया। ईशान ने इस मुकाबले में 20 गेंदो में 8 रन बनाए थे।

उन्होंने आगे कहा कि, हो सकता है कि वह अपने हेलमेट पर पिछले मैच में मिले झटके से काफी परेशान थे और यह वास्तव में एक अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जैसी पिचों पर अतिरिक्त उछाल है। अगर वो इस उछाल को नहीं पढ़ पाएंगे तो अपना विकेट जल्द ही गंवा देंगे। सभी तेज गेंदबाज उनकी इस कमजोरी को जल्दी समझ जाएंगे। उनको अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनानी होगी।

Advertisement