टीम इंडिया पर निशाना साधने वाले को गावस्कर ने लिया आड़े हाथों - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया पर निशाना साधने वाले को गावस्कर ने लिया आड़े हाथों

बिना किसी सबूत के ये कोई नहीं बोल सकता की भारतीय टीम नहीं खेलना चाहती थी- गावस्कर।

Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)

हाल ही में रद्द हुए 5वें टेस्ट मैच के बाद से इंग्लैंड में टीम इंडिया को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं, खिलाड़ियों के नियम तोड़ने से लेकर बुक इवेंट में शामिल होने तक को मैच रद्द होने का कारण बताया जा रहा है। इस बीच भारत के कई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया का लगातार बचाव कर रहे हैं, जहां इस लिस्ट में अब सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है और उन्होंने इन सब दावा का कड़ा जवाब दिया है।

सुनील गावस्कर की खरी-खरी

इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट ना होने के बाद कई नए विवाद शुरू हो गए हैं, बायो बबल से लेकर बाकी नियमों के पालन करने की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच ज्यादातर लोग बुक लॉन्च इवेंट को कोरोना फैलने का कारण बता रहे हैं, जिसमें विराट कोहली और रवि शास्त्री शामिल हुए थे। उन ही लोगों को अब सुनील गावस्कर ने जवाब के साथ-साथ एक सलाह भी दी है।

*बिना किसी सबूत के ये कोई नहीं बोल सकता की भारतीय टीम नहीं खेलना चाहती थी- गावस्कर।
*सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया ने सीरीज में कड़ी मेहनत की थी।
*किस को पता बुक लॉन्च से ही कोरोना फैला- सुनील गावस्कर।
*गावस्कर के मुताबिक इंग्लिश मीडिया टीम इंडिया के बारे में अच्छा नहीं लिख सकती।

शानदार रही थी टीम इंडिया के लिए ये सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 4 टेस्ट मैचों में गजब का रोमांच देखने को मिला था, जहां लगातार हार-जीत का खेल चल रहा था। वहीं टीम इंडिया ने सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में मेजबान टीम पर बहुत दबाव बनाया था, दूसरी ओर लॉर्ड्स में मिली जीत इतिहास के पन्नों में लिखी जाएगी। फिलहाल टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी मैच को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

close whatsapp