सुनील गावस्कर अब मयंक अग्रवाल के पीछे पड़ चुके हैं
मयंक अग्रवाल एक बार फिर अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे हुए फेल।
अद्यतन - जनवरी 12, 2022 8:11 पूर्वाह्न

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है, इस मुकाबले के पहले दिन ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और काफी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। साथ ही टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा और बड़े नामों ने एक बार फिर से निराश किया। अब इसी प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बयान दिया है।
गावस्कर को नहीं पसंद आया मयंक अग्रवाल के खेलने का तरीका
केपटाउन के मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है और टीम यहां एक भी टेस्ट में जीत अपने नाम नहीं कर पाई है। जिसे देखते हुए विराट की टोली इस मैच में फतह के इरादे से उतरी है, लेकिन कल के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखें तो टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। बल्लेबाजों के खराब खेल के कारण टीम इंडिया मुकाबले के पहले ही दिन 223 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे फैन्स भी काफी निराश दिखे।
*मयंक अग्रवाल एक बार फिर अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे हुए फेल।
*गेंद जब थोड़ी सी हरकत करती है, तो मयंक को परेशानी होती है- गावस्कर।
*मयंक अग्रवाल की बल्ले की गति उनको मुश्किल में डालती है- गावस्कर।
*मयंक अग्रवाल महज 15 रन के स्कोर पर हुए आउट।
रहाणे-पंत फिर हो गए जल्दी फ्लॉप
तीसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ कप्तान कोहली का बल्ला चला और बाकी के बल्लेबाज सिर्फ पवेलियन का रास्ता नापते हुए नजर आए। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे और पंत का बल्ला भी उनसे निराश रहा और उनके खराब प्रदर्शन एक बार फिर उनके चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरी मेजबान टीम के गेंदबाज रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए, तो दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका टीम भी अपना 1 विकेट गंवा चुकी थी। फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच सीरीज का नतीजा तय करने का काम करेगा।