सुनील गावस्कर ने इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में धोनी को रखा बाहर

Advertisement

Mahendra Singh Dhoni (Photo by Richard Huggard/Gallo Images/Getty Images)

विश्व कप की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे सभी देशों की टीम और उनके मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को लेकर सतर्क होते जा रहे हैं। भारतीय टीम काफी समय से सतर्कता बरत रही है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनके फिटनेस का ध्यान रखते हुए रोटेशन सिस्टम को अपना रखा है।

Advertisement
Advertisement

इसके चलते कप्तान और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के तीन वनडे मैच के बाद आराम दिया गया है। इससे पूर्व जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को भी आराम दिया गया था।

सुनील गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा

भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पांच वनडे मैचों की श्रंखला को 4-1 से जीतने के बाद बुधवार से टी20 के तीन मैचों की सीरीज का आगाज करने जा रही है। वनडे मैच को काफी कड़ा मुकाबला माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम वहां खेली है उससे कहीं भी कड़ा मुकाबला नहीं लगा बल्कि एक मैच को छोड़ दिया जाए तो एकतरफा मुकाबला रहा।

इसी भरोसे पर भारतीय टीम के महान खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर जो आजकल कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम को सलाह दी है कि न्यूजीलैंड में होने जा रही टी20सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को न खिलायें और आस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया जाए।

गेम फिनिशर की भूमिका में सफल साबित हो चुके हैं धोनी:

महेन्द्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया दौरे में लगातार तीन फिफ्टी बनाने के साथ ही गेम फिनिशर की अच्छी भूमिका निभाई और उन्हें मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा धोनी ने न्यूजीलैंड में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भी संकट में फंसी

टीम को बाहर निकाल कर 48 रन बनाकर नाटआउट रहे। गावस्कर ने कहा कि धोनी ने यह साबित कर दिया है कि वह समय पर काम आने वाले सबस महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

टी20 और वनडे मैच में काफी अंतर होता है

उन्होंने स्पोर्ट स्टार से बातचीत करते हुए कहाकि धोनी जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को विश्व कप में इस्तेमाल करने के लिए हमें उनका ख्याल रखना होगा। इसलिए इस टी20 के मुकाबले से बाहर रखकर उन्हें आराम दिया जाए।

मालूम हो कि विश्व कप की प्रतियोगिता 50 ओवर की हो रही है न कि 20 ओवरों की। दोनों ही खेलों के नेचर में काफी अंतर होता है। इसलिए टी20 की प्रैक्टिस का लाभ वनडे मैच में नहीं मिल सकता।

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच की भी है यही सलाह

सुनील गावस्कर जब स्पोर्ट स्टार से बातचीत करके अपनी सलाह टीम इंडिया को दे रहे थे। उस मौके पर न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कोच माइक हसन भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी यही राय दी कि महेन्द्र सिंह धोनी को टी20 सीरीज से आराम दिया जाना चाहिये। यह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा।

Advertisement