न्यूजीलैंड में दो दिन से भूखे थे सुनील गावस्कर, समोसा का नाम सुन हो उठे बैचेन भारतीय खाने की आ रही है याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड में दो दिन से भूखे थे सुनील गावस्कर, समोसा का नाम सुन हो उठे बैचेन भारतीय खाने की आ रही है याद

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय खाने का कितना महत्व है इसका पता तब चलता है जब हम विदेश में रहते हैं। कई बार भारतीय खाने को तरस जाते हैं। खिलाड़ी और कमेंटेटर तो लंबे दौरे पर रहते हैं और उन्हें भारतीय खाने की याद सताने लगती है।

कुछ ऐसी ही व्यथा है भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की। इस महान बल्लेबाज को न्यूजीलैंड में भारतीय खाने की याद सता रही है और वे दो दिन से भूखे हैं। वे न्यूजीलैंड में कॉमेंट्री के लिए आए हुए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान वे हिंदी कॉमेंट्री कर रहे थे और आकाश चोपड़ा उनके साथ थे। बात क्रिकेट से होते हुए खाने पर आ गई।

गावस्कर ने बताया कि यहां मैं खाना खाने के लिए तरस गया हूं। ढंग का होटल ही नहीं है, जहां मुझे संतुष्टि देने वाला खाना मिले।

गावस्कर ने कहा मैं दो दिनों से भूखा हूं और खाने के लिए तरस गया हूं। मैंने मैक्सिकन खाना भी खाया लेकिन संतुष्टि नहीं मिली। अब तो तब ही चैन आएगा जब भरपेट भारतीय भोजन मिलेगा।

गावस्कर ने व्यथित होकर कहा कि स्टेडियम पहुंचने पर मालूम पड़ता है कि खाना समाप्त हो गया है। जो चाय आती है, वो भी बहुत ठंडी रहती है।

इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि यहां पर ‘इंडिया टूडे’ नामक होटल है जहां बेहतरीन भारतीय खाना मिलता है। समोसा तक मिलता है। समोसा का नाम सुन कर गावस्कर की भूख और बढ़ गई। निश्चित रूप से मैच खत्म होने के बाद गावस्कर ‘इंडिया टूडे’ गए होंगे और भूख मिटाई होगी।

close whatsapp