दीपक चाहर की एक गलती से गुस्सा हो गए उनसे सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर हैं दीपक चाहर के खराब शॉट खेलने से नाराज।

Advertisement

Sunil Gavaskar And Deepak Chahar (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दीपक चाहर एक समय टीम इंडिया को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने जल्दबाजी में आकर गेंद को हवा में उठा दिया और अपना विकेट नाजुक समय में गंवा दिया। जिसके नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ये मैच भी हार गई और सीरीज मेजबान टीम ने अपने नाम कर ली। अब दीपक के आउट होने के तरीके पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने काफी कुछ बोल दिया है।

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर ने उठाए दीपक चाहर के शॉट पर सवाल

आखिरी और तीसरे वनडे मैच में अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे, वहीं टीम की तरफ से डी कॉक के बल्ले से शतक निकला था। वहीं जब टीम इंडिया 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो धवन और विराट ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया, लेकिन केएल राहुल, पंत और सुर्यकुमार की बल्लेबाजी ने निराश किया। आखिरी में बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने अहम 54 रन बनाए और जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा की जीत टीम इंडिया की होगी, लेकिन उनके एक गलत शॉट ने इस जीत को हार में बदल दिया।

*सुनील गावस्कर हैं दीपक चाहर के खराब शॉट खेलने से नाराज।
* दीपक चाहर को किस बात की जल्दी हो रही थी- गावस्कर।
*सिंगल लेकर भी आराम से रन बनाए जा सकते- सुनील गावस्कर।
*’दीपक आराम से भी खेल सकते थे, रन कम थे और गेंदें ज्यादा थी’।

मैदान पर ही इमोशनल हो गया था गेंदबाज

वहीं जैसे ही दीपक ने अपना विकेट गंवाया तो वो काफी गुस्से में पवेलियन की ओर गए थे, जिसके बाद वो पवेलियन ना जाकर बाउंड्री के पीछे कुर्सी लगाकर बैठ गए। वहीं जब चहल के रूप में टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरा, तो दीपक की इमोशनल हो गए और उनके आंसू आने लग गए।

Advertisement