गावस्कर ने क्यों बताया पुजारा और रहाणे की साझेदारी को सबसे अहम

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद गावस्कर ने रहाणे और पुजारा की जमकर तारीफ की।

Advertisement

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara. (Photo by IAN KINGTON/AFP via Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतने के बाद फिलहाल भारतीय गेंदबाज सुर्ख़ियो में बने हुए हैं लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस जीत में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई साझेदारी को बेहद अहम बताया है। दूसरी पारी में जब भारत के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो एक वक्त टीम इंडिया बेहद नाजुक स्थिति में थी जब तीन बल्लेबाज 55 की स्कोर पर पवेलियन वापस जा चुके थे। उसके बाद रहाणे और पुजारा की 100 रनों की साझेदारी ने टीम के लिए संजीवनी का काम किया था।

Advertisement
Advertisement

दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 206 गेंदों में 45 रनों की जुझारू पारी खेली थी। एक वक्त भारत टेस्ट मैच में इंग्लैंड से पीछे हो चुका था लेकिन रहाणे और पुजारा की इस साझेदारी ने भारत को जीत की उम्मीद दी।

सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि “दोनों बल्लेबाजों ने टीम को कठिन समय से बाहर निकाला। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं गया लेकिन आज उन दोनों का बतौर खिलाड़ी जो अनुभव है, वो टीम के लिए बहुत काम आया।”

पुजारा और रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब: गावस्कर

गावस्कर के मुताबिक, इन दोनों ने अपने अनुभव के दम पर टीम को बेहद नाजुक स्थिति से बाहर निकला। जब भारतीय टीम तीन विकेट खो कर दवाब में थी, वहां रहाणे और पुजारा ने उम्दा प्रदर्शन किया।

गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में रन नहीं बनाए थे और इस वजह से दोनों पर दवाब था। इस टेस्ट में भी पहली पारी में दोनों के बल्ले से रन नहीं आए थे जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो गए थे लेकिन उन्होंने जरूरत के वक्त टीम के लिए रन बनाकर अपने आलचाकों को करारा जवाब दिया है।”

पुजारा और रहाणे का इस टेस्ट मैच में प्रदर्शन

पहली पारी में रहाणे 1 रन और पुजारा 9 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हुए लेकिन दूसरी पारी में दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। दूसरी पारी में पुजारा ने 206 गेंदों में 45 रन बनाए तो वहीं, कई मैच के बाद अजिंक्य रहाणे के बल्ले से अर्धशतक निकला और उन्होंने 146 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।

Advertisement