सुनील गावस्कर ने दिया वेंकटेश अय्यर का साथ, केएल राहुल को सुना दी 4 बात

सिर्फ राहुल बता सकते हैं कि अय्यर को गेंदबाजी क्यों नहीं मिली-गावस्कर।

Advertisement

KL Rahul, Sunil Gavaskar And Venkatesh Iyer (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, इस कड़ी में उन्होंने टीम के नए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर बयान दिया है। जहां लिटिल मास्टर का ये बयान पहले वनडे में वेंकटेश को गेंदबाजी ना देने पर है, जिसे लेकर केएल राहुल को कई लोगों ने निशाने पर लिया था और उनके इस फैसले पर काफी आलोचना भी हुई थी। अब इसी मामले में गावस्कर भी राहुल के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर को वेंकटेश अय्यर के लिए बुरा लगा!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की थी, जहां भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट जल्दी निकाल लिए थे। लेकिन बाद में गेंदबाज अपनी लय खोते हुए नजर आए, खासकर तेज गेंदबाजों को काफी मार पड़ी थी। मैच के बाद शिखर धवन ने अय्यर को गेंदबाजी ना देने पर भी बयान दिया था और कहा था कि पिच से स्पिनर गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी, इसलिए अय्यर की गेंदबाजी का मौका नहीं आया है।

*राहुल बता सकते हैं कि अय्यर को गेंदबाजी क्यों नहीं मिली-गावस्कर।
*वेंकटेश को गेंदबाजी मिलनी चाहिए थी वो कुछ अलग करते-गावस्कर।
*विरोधी टीम को अय्यर की गेंदबाजी का पता नहीं था, जिससे खेलने में परेशानी होती।
*सुनील गावस्कर के मुताबिक वेंकटेश अफ्रीका टीम की लय तोड़ सकते थे।

राहुल हुए थे जमकर ट्रोल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही थी, लेकिन मैच के कुछ देर बाद ही केएल राहुल सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे और अय्यर को गेंदबाजी का मौका ना देने पर फैन्स ने उन्हें काफी कुछ सुना दिया। कुछ फैन्स ने राहुल के खिलाफ लिखा, तो कुछ ने मजेदार मीम साझा कर अय्यर की परेशानी बताई। विराट को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित को ये जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन चोट के कारण रोहित इस दौरे पर नहीं आ सके, जिसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है इस सीरीज के लिए।

Advertisement