रोहित शर्मा के कमेंट पर अब सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- आपको भारतीय क्रिकेट के प्रति वफादारी

टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर इन दिनों टेस्ट क्रिकेट खेलने में नहीं ले रहे दिलचस्पी।

Advertisement

Sunil Gavaskar and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images/X)

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतने के बाद, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के हालिया बयान पर अपनी टिप्पणी दी है। रोहित ने रांची टेस्ट मैच के बाद कहा था कि, अब टीम में उन्हीं लोगों को जगह मिलेगी जिनके अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख होगी। अब सुनील गावस्कर भी रोहित शर्मा के इस बयान से काफी हद तक सहमत दिखे हैं।

Advertisement
Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि, “टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है।और यदि आप सफलता चाहते हैं और इस कठिन प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको उस भूख की आवश्यकता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। हम केवल उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिनमें वह भूख है। जिनको भूख नहीं है, उनको देख के ही पता चल जाता है।”

रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए सुनील गावस्कर

वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा ने जो कुछ भी कहा वो सही है। वह भारतीय कप्तान के इस दावे से सहमत थे कि टेस्ट क्रिकेट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों का मूल्यांकन भारतीय क्रिकेट में हासिल की गई सफलता, प्रसिद्धि और मान्यता को देखते हुए उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाना चाहिए।

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘वह बिल्कुल सही हैं। जो लोग टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, आप उन्हें देखिए। मैं यह वर्षों से कह रहा हूं। खिलाड़ी जो कुछ भी हैं वह भारतीय क्रिकेट के कारण हैं। वे जीवन और करियर के जिस पड़ाव पर हैं, यह सब भारतीय क्रिकेट के कारण है। उन्हें जो पैसा, प्रसिद्धि और पहचान मिली है वह भारतीय क्रिकेट के कारण है। इसलिए आपको भारतीय क्रिकेट के प्रति कुछ वफादारी दिखानी होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, यदि आप किसी भी कारण से यह नहीं दिखाते हैं और कहते हैं कि ‘मैं नहीं खेलूंगा, तो रोहित बिल्कुल सही कह रहे हैं कि जिनके पास भूख है, जो प्रयास करने को तैयार हैं, आगे और भी मौके दिए जाएंगे। अगर चयनकर्ताओं का यही रवैया रहा तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। हमने कई खिलाड़ियों को चुनते और चुनते देखा है, ऐसा नहीं होना चाहिए।’

Advertisement