लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल के सपोर्ट में आए सुनील गावस्कर, कहा- अभी उसे और मौके मिलने चाहिए

केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में 20 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

Sunil Gavaskar KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के चयन को पक्षपात बताते हुए बीसीसीआई चयनकर्ता और मैनेजमेंट को लताड़ लगाई थी। इसी क्रम में वेंकटेश प्रसाद ने पूर्व खिलाड़ियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। वेंकटेश प्रसाद के बयान के बाद अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपना जवाब सबके सामने रखा है। गावस्कर ने केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को मौका दिए जाने के बारे में बात कही है।

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर ने वेंकटेश प्रसाद को दिया यह जवाब

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन उस मैच में केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने अपनी राय रखते हुए केएल राहुल को लपेटे में ले लिया था। प्रसाद ने एक के बाद एक ट्वीट कर भड़ास निकाली थी। केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में 20 रनों की पारी खेली थी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल को लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिए भी लताड़ा । वेंकटेश प्रसाद ने शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के ऊपर जोर दिया था।

इसी बीच सुनील गावस्कर ने वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट का जवाब दिया है। इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है केएल राहुल ने पिछले 1-2 सालों में अच्छा ही प्रदर्शन किया है। उसे एक और मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में राहुल को मौका मिलेगा। उसके बाद आप उसे रिप्लेस करने के लिए शुभमन गिल के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि वह इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं।’

मदन लाल ने भी किया केएल राहुल का समर्थन

वहीं इसी मुद्दे पर मदन लाल ने कहा कि , ‘केएल राहुल को जरूर मौका मिलना चाहिए, विक्रम राठौर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे तब उन्होंने कहा था कि किस तरह से राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ा था। उसके पास काफी क्षमता है, बस वह इस वक्त थोड़े फॉर्म से जूझ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना बड़ी चुनौती है, रन बनते ही उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। उसकी योग्यता के अनुसार उसे मौका मिलना चाहिए।’

Advertisement