रोहित विराट के टी-20 करियर पर लिटिल मास्टर के बोल बचान
अगर रोहित और विराट 2023 में बेहतरीन फॉर्म में रहते हैं तो वो टीम में शामिल हो सकते हैं: सुनील गावस्कर
अद्यतन - जनवरी 17, 2023 12:37 अपराह्न

भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। भारत ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
जहां एक तरफ इन दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन वनडे प्रारूप में काफी अच्छा रहा है वहीं तमाम लोग इस चीज को लेकर काफी चिंतित हैं कि आखिर क्यों इन दो अनुभवी बल्लेबाजों को टी-20 प्रारूप में आराम दिया जा रहा है। इससे पहले इन दो शानदार बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया था। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपना पक्ष रखा है।
सुनील गावस्कर की माने तो भले ही बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है लेकिन अगर यह दो अनुभवी खिलाड़ी 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा रह सकते हैं।
नई चयन समिति युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाह रही है: सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा कि, ‘जिस तरीके से मैं इसे देखता हूं तो अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में है यानी अगले साल और नई चयन समिति युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाह रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोहली और रोहित को चयन के लिए आगे नहीं रखा जाएगा। अगर रोहित और विराट 2023 में बेहतरीन फॉर्म में रहते हैं तो वो टीम में शामिल हो सकते हैं।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘एक और बात यह हो सकती है कि अभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी शुरू हो रही है और चयनकर्ता इनको बड़े मुकाबलों के लिए आराम दे रहे हैं ताकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ताजा शुरुआत कर सके और भारत को इससे काफी फायदा हो।’
हाल ही में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 46वां अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक जड़ा। वो अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। पहले पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 49 शतक जड़े हैं।
इसी को लेकर गावसकर ने आगे कहा कि, ‘अगर कोहली 5 से 6 साल और ऐसे ही खेलते रहे तो वो सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 शतक जड़ देंगे। इसमें कोई भी शक नहीं है। उनका औसत देखा जाए तो वो 1 साल में छह से सात शतक जड़ते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो आने वाले 5 से 6 सालों में 26 और शतक जड़ देंगे।’