जब नीरज चोपड़ा की जीत पर नाच उठे दिग्गज क्रिकेटर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब नीरज चोपड़ा की जीत पर नाच उठे दिग्गज क्रिकेटर्स

नीरज चोपड़ा ने आज गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter

नीरज चोपड़ा ने आज गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है, वहीं उनकी इस जीत को लाइव देखते हुए दिग्गज क्रिकेटर भी खुद को रोक नहीं पाए और मेडल जीतने का बाद नाचने और गाने लगे। ये जश्न लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा ने मनाया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

नीरज चोपड़ा की जीत के बाद ऐसा मनाया क्रिकेटर्स ने जश्न

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन सबसे खास रहा और जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज इस जीत को लाइव देख रहे है गावस्कर और नेहरा खुद को रोक नहीं पाए और इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में कमेंट्री से ब्रेक लेकर जश्न मामने लगे

*मेरे देश की धरती गाने पर झूम उठे लिटिल मास्टर और नेहरा जी।
*नीरज चोपड़ा की जीत पर सुनील गावस्कर ने की जश्न की शुरूआत।
*नीरज चोपड़ा का मैच लाइव देख रहे थे दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स।

नीरज चोपड़ा की जीत के बाद ये तस्वीर आई सामने

Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter

कुछ ऐसे झूम उठे दिग्गज क्रिकेटर्स

 

चोपड़ा ने रच दिया इतिहास

भारत के लिए 7 अगस्त की तारीख को सोने के शब्दों में लिखा जाएगा, जिसके पीछे कारण है नीरज चोपड़ा का कमाल। जैवलिन थ्रो में चोपड़ा का निशाना आज सीधे सोने पर लगा, जिसने हर भारतीय को जश्न मानने का मौका दिया। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है।

*नीरज चोपड़ा ने 87.58 की दूरी तय कर जीता सोना।
*क्वालिफिकेशन राउंड में भी टॉप पर रहे थे नीरज।
*2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद भारत ने जीता गोल्ड।

close whatsapp