सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दी एक खास सलाह

बल्लेबाजी को लेकर विराट सचिन तेंदुलकर से बात करें- सुनील गावस्कर।

Advertisement

Virat Kohli and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड में फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। इस बीच सीरीज में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कप्तान कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि विराट साल 2014 की तरह एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर संघर्ष कर रहे हैं, जिसने अब फैन्स को भी निराश कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

कप्तान कोहली को लेकर क्या बोले सुनील गावस्कर?

टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट का पहला दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। मेजबान गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय नहीं बिता पाया। इस बीच कप्तान कोहली भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके बाद अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है।

*अपनी बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बात करें- सुनील गावस्कर।
*गावस्कर के मुताबिक कप्तान कोहली कवर ड्राइव खेलने से पूरी तरह बचें।
*सचिन ने भी साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कवर ड्राइव नहीं खेली थी- सुनील गावस्कर।

क्या कप्तान विराट का खराब दौर चल रहा है?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी शानदार कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन जब बात बल्लेबाजी की आती है तो इस खिलाड़ी के खाते में विफलता ही आ रही है। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था, जिसके बाद से लगातार ये कप्तान संघर्ष कर रहा है। दूसरी ओर तीसरे टेस्ट में भी कोहली जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार हुए और 10 रन भी नहीं जोड़ पाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह फैन्स के निशाने पर आ गए।

*हेडिंग्ले के मैदान पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए कोहली।
*टेस्ट फॉर्मेट में 7वीं बार एंडरसन ने विराट को भेजा पवेलियन।
*दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में विराट ने 42 और 20 रन बनाए थे।
*पहले टेस्ट में तो कप्तान खाता तक नहीं खोल पाए थे।

Advertisement