आईपीएल 2023: संजू सैमसन से पहले टीम इंडिया में चयन के हकदार थे जितेश शर्मा: सुनील जोशी

सुनील जोशी ने कहा जितेश शर्मा पिछले 18 महीनों में शानदार फॉर्म में है।

Advertisement

Jitesh Sharma and Sunil Joshi. (Image Source: BCCI-IPL)

पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार बल्लेबाज जितेश शर्मा इस समय जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। 29-वर्षीय बल्लेबाज ने इस सीजन में 10 मैचों में 165.97 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

वह पिछले कुछ सीजनों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें पिछली दो T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया था। हालांकि, जितेश को न तो श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला, और ना ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला।

जितेश शर्मा अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं: सुनील जोशी

इस बीच, भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने जितेश शर्मा के संजू सैमसन से पहले टीम इंडिया में चयन को सही ठहराया और इसका श्रेय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में पिछले 18 महीनों में उनके फॉर्म को दिया।

सुनील जोशी ने PTI के हवाले से कहा: “जितेश शर्मा अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं। जितेश का जबरदस्त प्रदर्शन उनकी क्वालिटी को प्रदर्शित करता है, और मुझे लगता है कि यह संजू सैमसन के स्थान पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के कारणों में से एक है। उन्होंने पिछले 18 महीनों में घरेलू और आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, और यही वजह है कि वह टीम इंडिया में सिलेक्शन की रेस में अन्य विकेटकीपरों से आगे चल रहे हैं। वह पिछली T20I सीरीज में राष्ट्रीय टीम में थे।

जितेश की भूमिका बाहर जाकर बल्ले से खुद को व्यक्त करने और आनंद लेने की है, और वह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए यही रहे हैं। पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने यह भी बताया कि जितेश शर्मा T20 प्रारूप के लिए परफेक्ट क्रिकेटर है। सुनील जोशी ने अंत में कहा: “फिलहाल, टी-20 प्रारूप पर ही टिके रहते हैं, तो जितेश ने आईपीएल में पिछले दो सीजनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके उस प्रदर्शन को उन बुद्धिमान लोगों ने पहचाना, जिन्होंने उन्हें भारतीय टीम में चुना था।”

Advertisement