नारायण ने 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर, बैंगलुरु के गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

नारायण ने 17 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर, बैंगलुरु के गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां

Sunil Narine
Sunil Narine plays a shot. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 का तीसरा मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में कोलकाता और बैंगलुरु के बीच खेला गया. कोलकाता की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 177 रन के दिए गए लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआती पारी कुछ खास नहीं रहे लेकिन सुनील नारायण ने आते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों के होश फाख्ता कर दिया सुनील नारायण ने 17 गेंदों पर अर्ध शतक जड़ दिया.

सुनील नारायण ने IPL सीजन 10 में भी कोलकाता की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों में अर्ध शतक जड़ दिया था. सुनील नारायण की यह पारी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी झटका दी. लेकिन 50 के बाद नारायण आगे नहीं बढ़ सके और उमेश यादव की गेंद पर वह आउट हो गए. IPL के सीजन में खेले गए दूसरे और तीसरे मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली.

वही सुनील नारायण ने अपनी 50 रनों की पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए यानी नारायण ने 40 रन सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से ले लिए और बाकी के 4 रन के लिए उन्हें दौड़ना पड़ा. नारायण ने अपनी पारी की शुरुआत में पहले गेंद पर 4 रन और दूसरे गेंद पर छक्का जड़ दिया और पहले ओवर में 11 रन बनाए. सुनील नारायण का बल्ला चौथे और पांचवें ओवर में खूब चला. नारायण ने चौथे ओवर में 20 रन और पांचवें ओवर में 17 रन बनाया.

केएल राहुल ने लगाई सबसे हाफ सेंचुरी: 

सुनील नारायण से पहले सीजन के दूसरे मैच पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान केएल राहुल ने IPL में सबसे तेज 50 रन बनाया है केएल राहुल ने महज 14 गेंद पर 50 रन जड़ दिया. जो IPL की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना. केएल राहुल ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली.

close whatsapp