Sunil Narine

KKR vs SRH Qualifier 1: अहमदाबाद का मैदान सुनील नारायण के लिए है अनलकी, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

सुनील नारायण ने इस सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी की है

Sunil Narine (Image Credit- Twitter X)
Sunil Narine (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 का पहला क्वालीफायर आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज फैन्स को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (Sunil Narine) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन शानदार शतक भी लगाया। आपको बता दें कि नारायण ने आईपीएल 2024 के 12 मैचों में 38.42 की औसत और 182.94 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

वहीं अहमदाबाद में सुनील नारायण (Sunil Narine) के आंकड़ों की बात की जाए तो वह चार मैचों में अभी तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं। 2014 में नारायण को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। वहीं 2021 में सुनील नारायण ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स खेला, लेकिन बिना रन बनाए आउट हो गए, जबकि 2023 में जीटी के खिलाफ भी शून्य पर पवेलियन लौट गए।

अहमदाबाद में सुनील नारायण के आंकड़े (Sunil Narine at Ahmedabad)

  • DNB vs RR, 2014
  • 0(4) vs PBKS, 2021
  • 0(1) vs DC, 2021
  • 0(1) vs GT, 2023

बहरहाल सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना जलवा बरकरार रखा है। उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.64 का रहा है। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

केकेआर ने लीग स्टेज में अपने 14 मुकाबलों में 9 मैच जीते थे, जबकि दो मैच बारिश के कारण धूल गए। इस तरह 20 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही और अब पहला क्वालीफायर खेलने के लिए तैयार है। क्वालीफायर-1 में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जिसने पैट कमिंस के नेतृत्व में इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक जोड़ी से केकेआर के गेंदबाजों को बचकर रहना होगा।

close whatsapp