मयंक अग्रवाल पर 8.25 करोड़ की रकम लगाकर, अब पछता रही होगी सनराइजर्स हैदराबाद!

8.25 करोड़ की रकम में SRH ने खरीदा था मयंक अग्रवाल को।

Advertisement

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

स्टार खिलाड़ियों से लबरेज सनराइजर्स हैदराबाद टीम एक बार फिर से फ्लॉप रही IPL में, वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwa) और बैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों ने भी इस बार निराश किया। टीम इंडिया से खेल चुके और काफी अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इस टीम ने काफी भारी रकम में खरीदा था, लेकिन अग्रवाल ने बदले में टीम को फ्लॉप प्रदर्शन दिया।

Advertisement
Advertisement

मयंक अग्रवाल का साथ छोड़ा था पंजाब टीम ने

IPL 2022 तक मयंक अग्रवाल पंजाब टीम से खेलते है और उन्होंने राहुल के जाने के बाद टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन वहां भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन फ्लॉप ही था। जिसके बाद मयंक को पंजाब ने रिलीज कर दिया और SRH ने उनका हाथ थाम लिया।

SRH को करोड़ों का चूना लगा दिया मयंक अग्रवाल ने तो

*8.25 करोड़ की रकम में SRH ने खरीदा था मयंक अग्रवाल को।
*इस सीजन बुरी तरफ से फ्लॉप साबित हुए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल।
*अग्रवाल ने 9 मैचों में बनाए सिर्फ और सिर्फ 187 रन ही अभी तक।
*इस दौरान मयंक के बल्ले से नहीं निकला एक भी अर्धशतक।

कल का मैच भी हार गई SRH की टीम

SRH टीम के खाते में आई सिर्फ और सिर्फ हार

सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस साल भी स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीम थी, लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला और टीम के खाते में सिर्फ हार ही आई। जहां इस टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 3 में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

कुछ इस प्रकार 47वें मैच के बाद IPL 2023 की अंक तालिका

Advertisement