क्रिकेटर एस श्रीसंत बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Advertisement

Supreme Court tells BCCI to give answer in 4 week (Photo Source: Twitter)

सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाबतलब मांगा है।  बता दें कि भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें बोर्ड द्वारा उन पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा गया था। बीसीसीआई को श्रीसंत की इस याचिका पर जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

क्या है मामला?
गौरतलब है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाये जाने के बाद बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी थे। सुप्रीम कोर्ट  ने श्रीसंत की याचिका पर 5 फरवरी को सुनवाई करने पर सहमति जताई थी जिसमें क्रिकेटर ने केरल हाई कोर्ट के उनपर लगाए गये आजीवन प्रतिबंध के फैसले को चुनौती दी है। श्रीसंत के अलावा राजस्थान टीम के दो अन्य खिलाड़ियों अंकित चौहान और अजीत चंदीला को जुलाई 2015 में पटियाला हाउस कोर्ट ने बरी कर दिया था।

इस फैसले के बावजूद बीसीसीआई ने श्रीसंत के क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध के फैसले को बरकरार रखा है। भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास के इस सबसे बड़े भ्रष्टाचार मामले में 36 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था जबकि राजस्थान और अन्य फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स दो दो वर्ष के लिए बैन कर दिया गया था जो इस वर्ष 11वें संस्करण से फिर से लीग में वापसी कर रही हैं। एकमात्र जज की एकलपीठ ने तेज गेंदबाज के समर्थन में फैसला सुनाते हुए उन पर से आजीवन प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया था। लेकिन बीसीसीआई ने इस एकलपीठ के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की जिसपर सुनवाई करते हुए केरल हाई की खंडपीठ ने भारतीय बोर्ड के समर्थन में फैसला दिया और श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा।

BCCI ने सबूतों के तहत लगाया है प्रतिबंध
अदालत की दलील थी कि क्रिकेटर पर लगाया गया प्रतिबंध उनके अधिकारों का हनन नहीं है। वहीं बीसीसीआई ने दलील दी थी कि श्रीसंत के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुख्ता सबूत मिले हैं और इसी के आधार पर उन्हें क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित किया जा रहा है क्योंकि बोर्ड की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस नीति है।  इससे पहले एकलपीठ ने सात अगस्त 2017 को श्रीसंत के समर्थन में फैसला सुनाते हुये उनके क्रिकेट में वापसी का रास्ता साफ कर दिया था। श्रीसंत पिछले काफी समय से क्रिकेट में वापसी के प्रयास में लगे हैं। वह कई विदेशी क्रिकेट लीगों में खेलने के लिये भी बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की गुहार लगा चुके हैं।

Advertisement