सुरेश रैना और युवराज सिंह ने तुरंत मानी प्रधानमंत्री मोदी जी की बात

सबसे पहले सुरेश रैना ने बदली सोशल मीडिया की DP।

Advertisement

Suresh Raina, PM Modi And Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया को सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी कभी वापस नहीं मिल सकते हैं, दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ सुपरहिट फील्डिंग भी करते थे। साथ ही ये दोनों ही खिलाड़ी सबसे बड़े देशभक्त भी हैं, जिसे एक बार फिर से रैना और युवराज ने साबित कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

सुरेश रैना-युवराज सिंह लंबे समय तक खेले थे टीम इंडिया के लिए

एक समय ऐसा था जब सुरेश रैना और सिक्सर किंग टीम इंडिया के मध्यक्रम की जान थे, दोनों ही बल्लेबाज कई साल टीम में साथ खेले और दोनों ने ही 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने की थी खास अपील

कुछ समय पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री यानी की मोदी जी ने सभी से एक खास अपील की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP पर तिरंगे की तस्वीर लगा ले और इस अभियान को उन्होंने हर घर तिरंगा नाम दिया था।

सुरेश रैना-युवराज सिंह ने तुरंत बदल ली अपनी DP

*सबसे पहले मिस्टर IPL ने बदली सोशल मीडिया की DP।
*उसके बाद सिक्सर किंग ने रैना की तरह बदली अपनी DP।
*दोनों ही खिलाड़ियों की DP में नजर आ रही है तिरंगे की झलक।
*साथ ही रैना और युवराज ने अपनी DP को इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया।

सुरेश रैना और युवराज सिंह की नई DP

Suresh Raina And Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)

अब कहां हैं दोनों खिलाड़ी?

सबसे पहले बात करें मिस्टर IPL कि तो, तो रैना टीम इंडिया से संन्यास लेने के बाद सिर्फ IPL ही खेल रहे हैं और इस साल तो उन्हें ये लीग खेलना का मौका भी नहीं मिला। दूसरी ओर सिक्सर किंग गिल और अभिषेक शर्मा से खिलाड़ियों के साथ समय बिता कर उन्हें निखार रहे हैं।

Advertisement