सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी में बहुत याराना है

मैदान पर मैंने बहुत बार धोनी से डांट खाई है- रैना

Advertisement

MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

जैसे शोले फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी अभी तक मशहूर है, वैसे ही क्रिकेट के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती के किस्से कम नहीं हैं। पहले टीम इंडिया और फिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से खेलते हुए आए हैं, जिसके चलते ये सभी के पसंदीदा खिलाड़ी भी बन गए है। साथ ही दोनों की दोस्ती भी काफी ज्यादा मजबूत है।

Advertisement
Advertisement

रैना और धोनी का ये किस्सा है काफी मजेदार

सुरेश रैना और धोनी ने एक लंबा समय आईपीएल के दौरान साथ गुजारा है, वहीं रैना ने शुरूआत से ही इस धोनी की कप्तानी में क्रिकेट खेला है। इस दौरान हुए कुछ किस्सों को रैना ने लोगों के साथ साझा किया है और बताया है कि कैसे धोनी उनको अलग-अलग बातों पर डांट दिया करते थे। वहीं ये सभी बातें सिर्फ मैदान में मैच के दौरान ही होती थी।

*मैदान पर मैंने बहुत बार धोनी से डांट खाई है- रैना।
*कभी कैच को लेकर कभी फील्डिंग को लेकर धोनी डांटते थे- सुरेश रैना।
*रैना के मुताबिक धोनी ने कैच के लिए बोला था- मैंने पहले ही बोला था साले आना वाला है।
*’कभी ना कभी एक कीपर जब आपको एक पोजीशन देता है, उसी बॉल पे उसने सोचा, उसी बॉल पे आया’।

धोनी का एक डायलॉग भी आया रैना को याद

इन दोनों की दोस्ती इतनी पक्की है कि दोनों ने एक ही दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, जहां धोनी ने 15 अगस्त 2020 की शाम संन्यास का ऐलान किया था, वहीं कुछ देर बाद रैना ने भी क्रिकेट को गुड बाय कह दिया था।

*रैना ने बताया धोनी एक डायलॉग मैच के दौरान हमेशा बोलते हैं।
*’जब तक खत्म नहीं हो मैच, जब तक खत्म नहीं हो’ ये डायलॉग हमेशा बोलते हैं धोनी- रैना।
*जल्द ही आईपीएल में साथ खेलते नजर आएंगे दोनों खिलाड़ी।

Advertisement