सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सत्र में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सत्र में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच में होगा।

Suresh Raina
Suresh Raina. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने 6 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है और अब वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सत्र में सुरेश रैना अनसोल्ड गए थे जिसके बाद अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) का पहला मुकाबला 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच में होगा। ये मैच कानपुर में खेला जाएगा। कुल 8 टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह 8 टीमें हैं इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

आगामी दक्षिण अफ्रीका और UAE के फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी सुरेश रैना को खेलते हुए देखा जा सकता है। रैना ने IPL का आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2021 में खेला था, उन्होंने 2018 के बाद किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। रोड सेफ्टी सीरीज में उनके खेलने की पुष्टि टूर्नामेंट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई।

कुल 8 टीमों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे और जो दो टीमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगी वो फाइनल में आपस में भिड़ेंगी। बता दें, फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को रायपुर में खेला जाएगा। कुल 4 जगहों में इस टूर्नामेंट के मैच होंगे- कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर।

बता दें, यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सत्र है। पहले सत्र में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स अपना डेब्यू कर रही है। तमाम लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर को कप्तान नियुक्त किया गया है।

सुरेश रैना के अलावा इस टीम में इरफान पठान, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल को भी खेलते हुए देखा जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सत्र इंडिया लीजेंड्स ने अपने नाम किया था। अब देखना यह होगा कि क्या वो इस सत्र को भी जीत पाएगी या नहीं।

close whatsapp