आखिर कब तक धोनी की चापलूसी करते रहेंगे सुरेश रैना? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर कब तक धोनी की चापलूसी करते रहेंगे सुरेश रैना?

धोनी ने चेन्नई टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।

MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni and Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई टीम के पूर्व कप्तान धोनी और चेन्नई टीम के ही पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना की दोस्ती काफी पुरानी है, जहां इन दोनों दिग्गजों की दोस्ती टीम इंडिया से चली आ रही है। वहीं धोनी और रैना के बीच की ये दोस्ती आईपीएल के पहले सीजन से काफी मजबूत हो गई थी, लेकिन इस बार चेन्नई टीम ने सुरेश रैना को नहीं खरीदा। जिसके बाद फैन्स को लगा कि शायद धोनी और रैना की दोस्ती में दरार आई गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और इस बात को खुद रैना से कल के मैच के बाद साबित कर के दिखाया।

सुरेश रैना तो अभी भी धोनी को अपना सब कुछ मानते हैं!

सुरेश को जब चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा था, तो फैन्स इस टीम के खिलाफ हो गए थे और टीम की लगातार हार होना का कारण मिस्टर आईपीएल का ना होना बता रहे थे। लेकिन अब चेन्नई की टीम धीरे-धीरे जीत की पटरी पर लौट रही है और टीम की उम्मीद अभी भी बाकी है। वहीं कल के मैच में मुंबई टीम के खिलाफ मिली जीत में चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी का बहुत बड़ा हाथ था, वहीं धोनी की पारी देख सुरेश रैना खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर माही की तारीफ की।

*धोनी ने चेन्नई टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।
*जिसके बाद सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर की धोनी की तारीफ।
*ट्विटर से लेकर इंस्टग्राम पर रैना ने धोनी की पारी पर जताई खुशी।
*वहीं अब सुरेश के ये सोशल मीडिया पोस्ट हो रहे हैं तेजी से वायरल।

माही की तारीफ वाले मिस्टर आईपीएल के कुछ पोस्ट

इंस्टा पर भी की रैना ने जमकर तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन

मुंबई के खिलाफ मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, जिसके बाद पिच पर मौजूद माही ने टीम के लिए ये काम आसान बना दिया और आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिला दी।

close whatsapp