टीम में वापसी के बाद रैना ने कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री की तारीफ की - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम में वापसी के बाद रैना ने कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री की तारीफ की

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम के धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना जो कि लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लगभग 1 वर्ष के बाद राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी होगी. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज में इससे पहले सुरेश रैना पिछले वर्ष जनवरी माह में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था जो कि उनका इस अंतराल का अंतिम मैच था. जिसके बाद सुरेश रैना ने काफी घरेलू मैच खेले हैं. जिसमें उनका प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा.
हालांकि रैना बताते हैं कि उनके इस मुसीबतों के दौरान भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का बहुत साथ मिला है. जहां वह बताते हैं कि टीम से निकाले जाने के बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत की और कई घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके फलस्वरुप रैना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला में चयन किया गया है.
टीम इंडिया में वापसी के विषय पर सुरेश रैना कहते हैं कि टीम से बाहर होने के बाद काफी निराशा हुई थी जिसके बाद उनके परिवार और मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने उनका काफी समर्थन किया रहना कहते हैं कि जब तक मुझे मौका नहीं मिला कि मैं खेलने का तब तक मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत था. और मेरे परिवार से बहुत समर्थन मिला मुझे अपने मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का साथ बहुत मिला क्योंकि जब कोई नीचे की ओर आता है तो उसको अपने आसपास से समर्थन की बहुत जरूरत होती है जहां उन्होंने बताया कि मैं टीम इंडिया में जीत से वापसी करना चाहता हूं.
सुरेश रैना बताते हैं कि मैं एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति हूं और मैं टीम इंडिया में वापसी करने की सोच रहा था और ऐसा होने के बाद मैं काफी रोमांचित हूं मैं प्रशिक्षण के दौरान काफी मेहनत की है और मैं बस यही सोच रहा हूं कि मैं कब देश के लिए खेलूंगा.
अब देखना दिलचस्प होगा कि सुरेश रैना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जोहांसबर्ग में पहले टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाते हैं या नहीं.

close whatsapp