कैप्टन कूल नही है धोनी, रैना ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते है महेंद्र सिंह धोनी. धोनी कैप्टन कूल के नाम से इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि अपनी कप्तानी में धोनी ने फील्ड पर कभी भी किसी भी मुश्किल घड़ी में उन्हें गुस्सा करते नही देखा गया. चाहे अपने टीम के खिलाड़ियों या फील्ड पर तैनात अंपायर के साथ. लेकिन धोनी के करीबी मित्र रैना ने एक बड़ा खुलासा कर सब को चौका दिया है.

Advertisement
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट जगत में काफी करीबी माने जाने वाले उनके मित्र सुरेश रैना से इनकी मित्रता एक मात्र खेल में ही नहीं है बल्कि दोनों फैमिली फ्रैंड भी है. क्योंकि जब धोनी 2015 वर्ल्ड कप की तैयारियों में ऑस्ट्रेलिया में काफी व्यस्त चल रहे थे तो दूसरी ओर  उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की बेेटी जीवा को जन्म दिया था तो इस गुड़ न्यूज को धोनी के परिवार वालों ने पहले रैना को दी ताकि वो इस खुशख़बरी को धोनी तक पहुचाए. वही धोनी और रैना ने एक टीम के लिए 8 साल तक एक साथ आईपीएल खेला है.

वही धोनी को लेकर सुरेश रैना ने एक टीवी प्रोग्राम में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से के बारे में बड़ा खुलासा कर सबको चौका दिया है. सुरेश रैना बताते हैं की ‘धोनी मैदान पर बहुत कुल दिखते हैं जबकि वो ऑफ द कैमरा गुस्सा भी करते हैं जो सब के समझ से बाहर है, रैना ने बताया कि धोनी की सूरत देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते की वो गुस्सा कर रहे हैं या नहीं, रैना बताते हैं की अगर किसी खिलाड़ी की कोई ओवर बहुत खराब गई हो तो उस समय धोनी उस खिलाड़ी को कहते हैं कि सुधर जा तू वरना…. आगे रैना बताते हैं की एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अकमल ने धोनी से  मेरे खिलाफ शिकायत की कहां की रैना काफी परेशान कर रहे हैं तब जाकर धोनी ने मुझसे से पूछा क्या हुआ, तो मैंने बताया की ज्यादा गेंद फेंककर मैं उनपर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहा हूँ, तब धोनी ने कहा कि और साले पर प्रेशर बनाओ.

वही रैना ने धोनी की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए बताया कि मैदान पर खेल के समय धोनी हमेशा शांत दिखते है इसका कारण उनका खेल से पहले तैयार किया हुआ प्लान है वो हर खेल के एक दिन पहले प्लान A,B,C तैयार करते थे और पूरे खेल में वो कूल होकर उसी प्लान पर खेलते थे. कहा ये भी जाता है कि सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर को सफल बनाने में महेंद्र सिंह धोनी का अहम रोल है.

Advertisement